डॉल्फिन पैथोलॉजी टीम द्वारा की गई मरीजों की निशुल्क रक्त एवं अन्य प्रकार की जांच
डॉल्फिन पैथोलॉजी टीम द्वारा की गई 66 मरीजों की निशुल्क रक्त एवं अन्य प्रकार की जांच: राठ जन विकास सेवा समिति (पंजीकृत) देहरादून द्वारा दिनांक 1 एवं 2 जून 2019 को राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज चोलोसैंण (चपलोड़ी) पौड़ी गढ़वाल में 7 वॉ निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में डॉलफिन (पी जी) इंस्टीटूट ऑफ बायोमेडिकल एंड नेचुरल साइंसेज देहरादून द्वारा निशुल्क पैथोलॉजी सेवाएं उपलब्घ कराई जा रही हैं। आज दिनांक 1 जून 2019 को डॉक्टरी परीक्षण के बाद 66 छेत्रीय लोगों द्वारा जांच कराई गई। जिसमे अधिकांश लोगों को रिपोर्ट देकर दवा वितरित की गई। पैथोलॉजी तकनीशियन श्री राजेश कुमार झा औऱ श्री पंकज गुसाईं द्वारा इस शिविर में संस्थान की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।