डॉल्फिन इन्स्टिट्यूट में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर | देहरादून, 28 नवम्बर, 2022
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में दून अस्पताल तथा आई०एम०ए० ब्लड बैंक को डोनेट किया गया 206 यूनिट ब्लड। डॉल्फिन (पी.जी.) इन्स्ट्यूिट ऑफ बायोमैडिकल एण्ड् नेचुरल साइन्सेज के परिसर में डॉल्फिन स्ट्डेन्ट्स वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दून अस्पताल तथा आई०एम०ए० ब्लड बैंक ने भागीदारी की।
डी०एस०डब्ल्यू०सी० के सक्रिय छात्र सदस्यों ने सम्पूर्ण स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का संचालन व संपादन किया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 206 यूनिट #रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम में दून अस्पताल की डॉ० अनीता सकलानी व स्टाफ, आई०एम०ए० ब्लड बैंक के श्री कमल साहू, श्री संजय रावत तथा स्टाफ, संस्थान के अतिरिक्त निदेशक श्री सुनील कौल, डीन स्टूडेन्ट्स वेलफेयर श्री विपुल गर्ग, आई०क्यू०ए०सी० कोआर्डिनेटर डॉ० श्रुति शर्मा तथा श्री आदित्य स्वरूप के साथ ही संस्थान के शिक्षक एवम् छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।