हिंदी दिवस
“विज्ञान विकास का वाहक हो, विज्ञान विनाश का वाहक न हो।
और यह तब हो जब विज्ञानी, हिन्दी भाषा का गायक हो।।”
दिनांक १४सितंबर २०२३, प्रत्येक वर्ष की भांति डॉल्फिन महाविध्यालय के “अलंकार साहित्य समिति” के द्वारा हिंदी दिवस समारोह के उपलक्ष में स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविध्यालय की प्राचार्या प्रो शैलजा पंत के संबोधन से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में आज के दौर में हिंदी भाषा की अतुलनीय प्रासंगिकता के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया। स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान :कु० अमृता, उद्यानिकी विभाग प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान: कु० अग्रिमा, जैवप्रौद्योगिकी विभाग प्रथम वर्ष, एवम तृतीय स्थान: आनंद सिंह राठौर, भौतिकी चिकत्सा विभाग प्रथम वर्ष, ने प्राप्त किया।
सांत्वना पुरस्कारों की श्रेणी में नेहा नेगी, योरिश एवम अनिकेत गुसाईं ने पुरस्कार अर्जित किए। कार्यक्रम के दौरान महाविध्यालय के निदेशक श्रद्येय वीo के नागपाल के अध्यक्षीय संबोधन से प्रतिभागियों के मनोबल को एक नया उत्साह प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान महाविध्यालय के छात्र अधिष्ठाता श्रद्धेय विपुल गर्ग, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ beena जोशी भट्ट, जैव प्रौद्योगिकी विभाग की आचार्या दीप्ती गुलहाटी, भौतिकी विभाग की आचार्या डॉ अभिलाषा, कार्यक्रम के संयोजक के तौर पर डॉ आशीष रतूड़ी एवम महाविध्यालय के बिभिम्न विभागों के आचार्य एवम छात्र छात्राएं उपास्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अलंकार समिति के सदस्य एवम भौतिक चिक्तासा विभाग के छात्र दिग्विजय कर रहे थे। अलंकार समिति के सभी सदस्य सभी प्रतिभागियों एवम कार्यक्रम में सभी सहयोगियों का हार्दिक अभिनंदन एवम आभार व्यक्त करता है।